कैंथवाड़ा थाना पर भामाशाह सम्मान कार्यक्रम हुआ
सीकरी (शैलेन्द्र गर्ग )
कैंथवाड़ा थाना पर थाने क़े लिए जमीन देने वाले भामाशाह परिवार क़ा सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम मे गृह राज्यमंत्री जवाहर बेड़म मुख्य अतिथि रहे और अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय रहे। कार्यक्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश यादव तथा उपअधीक्षक रामगोपाल बसवाल और थानाधिकारी अनिल गौतम सहित जाप्ता और पूर्व विधायक गोपी गुर्जर और भाजपा क़े कार्यकर्ता और ग्रामीण लोग रहे। कार्यक्रम मे थाने पर पट्टीका क़ा अनावरण किया और उसके बाद गार्ड सलामी ली और उसके बाद थाने को ग्यारह साल पूर्व सवा तीन बीघा जमीन स्व गुल्लेराम पटेल क़े पुत्र रामनिवास डाइरेक्टर और रामसिंह गुर्जर ने की जिसपर भामाशाह परिवार क़े चार सदस्यों क़ा माला साफा पहना और प्रतीक चिन्ह देकर राज्य मंत्री और पुलिस अधीक्षक ने सम्मान किया। और गृह राज्य मंत्री क़ा सम्मान पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारियो ने किया। और पुलिस अधीक्षक क़ा सम्मान थानाधिकारी और थाना स्टॉफ ने किया। पूर्व विधायक गोपी गुर्जर ने सम्बोधन मे बताया कि क्षेत्र मे अपराध बड़ा हे जिसको सरकारी मशीनरी सही करने मे लगी हुई हे और सरकार ही अपनी मशीनरी को चलाती हे। जैसे गाडी क़ा इंजन की गलती नहीं होकर चालक की होती हे उसी तरह सरकार ही अपनी मशीनरी चलाती हे। और पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस थाने को जमीन दान देना बहुत महानता क़ा कार्य हे। एक भामाशाह पुलिस से जुड़ता हे यह अपनापन बढ़ता हे पर पुलिस सेवा को हे और कानून भी सेवा को लागू किया जाता हे और पुलिस और जनता मे दूरी कम हो जबही आमंजन मे विश्वास क़ा नारा सत्यार्थ होगा।और अपराध खात्मे क़े प्रयास जारी रहेंगे।
बेड़म ने बताया कि पुलिस अपराध पर लगातार कार्यवाही कर रही हे और सभी से अपराध नहीं करने और अपराधियों को संरक्षण नहीं देने क़े लिए कहा। हाल मे अपजीकृत मैरिज संस्था पर पुलिस क़े द्वारा कार्यवाही करने और उनक़े खिलाफ मामला दर्ज करने को सही बताया तथा बोला कि इससे काफ़ी लोगो क़ा नुकसान बचा हे और ऐसे गलत कार्य को कोई संरक्षण नहीं हे। उसके बाद थाने क़ा ओचक निरीक्षण किया तथा रोजनामचा और परिवाद रजिस्टर देखा। तथा सभी पुलिस कार्मिको क़े साथ फोटो लिवा मनोबल बढ़ाया। उसके बाद वो डाबक गांव मे कार्यक्रम मे शामिल हुए।