डकैती के मामले में 8 साल से फरार बदमाश गिरफ्तार: ससुराल में रहकर काट रहा था फरारी
कोटकासिम और टपूकड़ा थानें में था वांटेड
खैरथल ( हीरालाल भूरानी) कोटकासिम थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को आठ साल से फरार 5000 रुपए के इनामी बदमाश जुनैद को गिरफतार कर लिया है। आरोपी कोटकासिम थाने में डकैती के एक मामले में 2016 और टपूकड़ा थाना के दो अलग-अलग डकैती के मामलों में करीब आठ साल से फरार चल रहा था। इस बदमाश पर कोटकासिम थाना पुलिस ने 3000 और टपूकड़ा थाना पुलिस ने 2000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
कोटकासिम थानाधिकारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि इनामी और फरार बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे धर-पकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोटकासिम थाना के एक डकैती के मामले में करीब आठ साल से फरार तथा कोटकासिम थाना से 3000 व टपूकड़ा थाना से 2000 रुपए के इनामी बदमाश जुनैद पुत्र सूबे सिंह उर्फ फकरु मेव निवासी पल्ला नूंह मेवात हरियाणा को गोपनीय सूचना के आधार पर ग्राम राजपुरा पलवल हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में बदमाश को पकड़ने में साइबर सेल से कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल प्रहलाद की विशेष भूमिका रही है। यह बदमाश गत कई सालों से अपने ससुराल हरियाणा के राजपुरा गांव में रहते हुए फरारी काट रहा था। बदमाश के खिलाफ कोटकासिम सहित टपूकड़ा थानें में आर्म्स एक्ट और कई धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।