नवंबर 2023 में पूरा होना था सड़क निर्माण कार्य: आज तक अधूरा फिर भी लगाया कार्य समाप्त करने का बोर्ड
रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा) मामला रामगढ़ विधानसभा का है जहां सड़क निर्माण कार्य नवम्बर 2023 में पूरा होना चाहिए था आज तक अधूरा फिर कार्य समाप्त करने का लगाया बोर्ड।
हम आपको बता दें कि रामगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में कस्बे के छोटी बावड़ी हनुमान मंदिर से पूठी तक की सड़क निर्माण कार्य का जो बोर्ड लगाया गया है उसके अनुसार ठेकेदार को एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य 22/7/2023 को शुरू कर 21/11/2023 को पूरा कर समाप्त करना था जबकी इस मार्ग में हनुमान मंदिर से करीब दो सौ मीटर सीमेंटेड सड़क निर्माण कार्य आज तक भी शुरू ही नहीं कराया गया। और ठेकेदार द्वारा कार्य समाप्ति तिथि 21/11/2023 का बोर्ड लगाया हुआ है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में रामगढ के पूठी शिव मंदिर से शेरपुर तक बनने वाली सीमेंटेड सड़क निर्माण कार्य के चलते चौपहिया और दुपहिया वाहन चालकों को इसी छोटी बावड़ी हनुमान मंदिर वाले मार्ग से निकलना पड़ रहा जिसमें अधूरे सड़क निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारे में सहायक अभियंता साकिर हुसैन से बात की तो उन्होंने बताया कि इस अधुरे निर्माण कार्य के चलते अभी ठेकेदार को भुगतना नहीं किया गया है। और जब निर्माण कार्य पूरा कर दिया था जाएगा तभी पूरा भुगतान हो पाएगा और जिस दिन कार्य पूरा कर दिया जाएगा तभी से पांच वर्ष की रखरखाव की गारंटी तिथि शुरू मानी जाएगी।