मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के तहत कार्यशाला का आयोजन

कैम्पस एम्बेसडर व विशेष शिक्षकों को वोटर हेल्पलाइन के बारे में दी विस्तार से जानकारी

Feb 12, 2024 - 18:54
Feb 13, 2024 - 00:12
 0
मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप के तहत कार्यशाला का आयोजन

भरतपुर, 12 फरवरी। जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए सोमवार को कलैक्ट्रेट सभागार में कैम्पस एम्बेसडरों एवं विशेष शिक्षकों के साथ वोटर हेल्पलाइन एप के सम्बंध में कार्यशाला का आयोजन हुआ। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता सूची में नाम, बूथ सर्च कर सकते हैं एवं मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा, हटवा एवं संशोधित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान का मिशन-75 प्रतिशत लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उपस्थित सभी ईएलसी प्रभारी, कैम्पस ऐम्बेसडर एवं विशेष शिक्षकों को अपने विद्यालय, घर, परिवार, गाँव, शहर में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्वीप गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता निभाने का आहृवान करना चाहिए। 

कार्यशाला में जिला नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने निर्वाचन विभाग द्वारा जारी वोटर हैल्पलाइन एप, सक्षम ईसीआई एप, नो योर कैंडीडेट एप, सी-विजिल एप तथा सोशल मीडिया हैण्डल्स इन्स्ट्राग्राम, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इन प्लेटफॉर्मस को ज्यादा से ज्यादा फोलो, सब्सक्राइब, लाइक एवं शेयर करने को कहा। इस दौरान संभागियों को वोटर हैल्पलाइन एप के जरिये वोटर लिस्ट में नाम जोडने तथा वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने तथा बूथ की जानकारी करने सम्बन्धित जानकारी वीडियो डेमो के माध्यम से प्रदर्शित की गयी एवं नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा सभी को मतदाता की शपथ दिलायी गई।

कार्यशाला में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त ईएलसी प्रभारी, विशेष शिक्षक, कॉलेज, स्कूल एम्बेसडर छात्र-छात्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना, अतिरिक्त कलक्टर (शहर) श्वेता यादव, उप जिला कलक्टर रवि कुमार, बीईईओ सेवर रामवीर सिंह, जिला कॉर्डिनेटर स्वीप ओमप्रकाश खूँटेला ने भाग लिया। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow