सेन समाज के सामुहिक विवाह में 36 जोडे परिणय सूत्र में बधे
गुरलाँ (बद्रीलाल) सामुहिक विवाह समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित हरणी महादेव में सप्तमं सामुहिक विवाह का बसंत पंचमी के पावनपर्व पर आयोजित विवाह समारोह में 36 जोडे का विवाह कराया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण सेन रूप पुरा ने कहा कि हर वर्ष की भातिं इस वर्ष सेन समाज बंसत पंचमी के पावन पर्व पर महादेव की नगरी हरणी महादेव में 36 जोडे ने गृहस्थ जीवन में कदम रखा
विवाह समिति के सचिव सुरेश सेन कुतिया बताया कि भीलवाड़ा विवाह समिति द्वारा अब तक सात विवाह समारोह का आयोजन किया जिसमें 272 जोडे परिणय सुत्र में बधे ओर गृहस्थ जीवन प्रारंभ किया। यह विवाह सम्मेलन सुरेश कुमार सेन कटार की प्रेरणा से आरम्भ हुए उन्होंने कहा कि खर्चीली एवं महंगे विवाह समारोह के रोकथाम के लिए सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है, विवाह समिति के विभिन्न समितियों द्वारा समाज के जनजागृती के कार्य कर रहे हैं
विवाह सम्मेलन सोनी धर्म शाला हरणी महादेव में आयोजित किया गया जिसमें वर पक्ष के लिए अवधपुरी वधूपक्ष के जनकपुरी में विवाह के वर -वधु पक्ष पहुंचे बिदखोतली के डोरा बाधने के बाद वरमाला कार्यक्रम हुआ साथ समाज-जनो के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया। भगवान चारभुजा नाथ की बारात का स्वागत हुआ विद्वान पंडितो द्वारा विवाह सम्पन्न हुआ। आर्शीवाद समारोह मंच पर सेन जी महाराज एवं नारायणी माता के दीप प्रज्ज्वलित किया एवं सन्तों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया
आर्शीवाद समारोह में अतिथि सन्त रामायणी जी महाराज , मायाराम जी महाराज, बनवारी शरण जी महाराज , एवं सेन जी एवं नारायणी माता के रूप में जगदीश एवं उनकी पत्नी एवं समाज के विभिन्न चौखला एवं समिति के अध्यक्ष व समाज के गणमान्य द्वारा आर्शीवाद दिया वर वधु की उपस्थिति में बाटका रस्म के आयोजन के साथ ही विवाह समारोह सम्पन्न हुआ