मोलावास मुंडावर के सुनील दत्त ने भारत पटल पर किया नाम रोशन
कोटपुतली बहरोड़ जिले के मोलावास मुंडावर के सुनील दत्त ने प्रोग्रामिंग क्षमता के लिए 12 फरवरी से 16फरवरी 2024 तक लखनऊ में आयोजित 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट (एआईपीडीएम) में सीआरपीएफ का प्रतिनिधित्व करते हुए सुनील दत्त एवं उनकी टीम ने भारत के सभी राज्य पुलिस और अर्धसैनिक बलों की कुल 24 टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए जीत हासिल कर खुद को ब्रांच मैडल(कांस्य पदक) के काबिल बनाया है साथ ही इनके द्वारा बनाये गए संतोष नामक ऑनलाइन ट्रांसफर सॉफ्टवेयर को आईटी प्रोजेक्ट का चैंपियन चुनने के साथ ही ट्रॉफी भी दी गयी है! इन्होंने इस उपलब्धि से पूर्व की तरह भारत के पटल पर अपने और माता-पिता के नाम के साथ मोलावास गाँव का नाम रोशन किया है! इनके द्वारा पूर्व में इसी संतोष नामक ऑनलाइन ट्रांसफर सॉफ्टवेयर के सफल होने पर इन्होंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर स्वर्ण पदक की उपलब्धि प्राप्त करने के साथ अपनी काबलियत से आईटी विभाग में अनेको उत्कृष्ट कार्य कर कुछ समय के अंतराल से अलग अलग मैडल प्राप्त करके गाँव समाज व देश का नाम रोशन किया है।
- बिल्लूराम सैनी