कोटपुतली दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सौंपा ज्ञापन
नगर परिषद की बजट बैठक को निरस्त करवाने की मांकोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कोटपूतली के दौरे पर आये राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी एवं पार्षद सुषमा देवी समेत मनोज गौड़, नाहरसिंह पायला, रेणु अग्रवाल समेत अन्य पार्षदगणों ने ज्ञापन सौंपकर विगत 14 फरवरी को आयोजित हुई नगर परिषद की बजट बैठक को असंवैधानिक बताते हुए निरस्त करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि विगत 14 फरवरी को आमंत्रित की गई बैठक की सूचना पार्षदों को मात्र चार दिन पूर्व ही दी गई। जबकि बैठक की सूचना नियमानुसार सात दिन पूर्व देना आवश्यक है। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-2024 के संशोधित अनुमानित बजट का अनुमोदन एवं वर्ष 2024-2025 के सम्भावित अनुमानित बजट की प्रति भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। यही नहीं विगत वर्ष के आय-व्यय के ब्यौरे की प्रतिलिपि भी उपलब्ध नहीं करवाई गई। नियमानुसार नगर परिषद की साधारण सभा दो माह में एक बार आयोजित करवाई जानी चाहिये। बजट बैठक में बड़ी संख्या में पार्षद समेत विधायक भी बैठक से बाहर आ गये थे। बावजुद इसके असंवैधानिक तरीके से कोरम को पुरा कर प्रस्ताव पारित कर दिया गया। ज्ञापन में विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बजट बैठक को पुन: आयोजित करवाये जाने की मांग की गई।