महिला के पेट में जमा थे पथरी के 350 टुकड़े: डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला बाहर
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) राजगढ़ निवासी केशन्ति देवी के पित्त की थैली से ऑपरेशन के दौरान 350 से अधिक पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े निकाले गये। इस महिला का ऑपरेशन राजगढ़ के वेदांता हॉस्पिटल हमें हुआ। डॉक्टर हरिमोहन कुशवाहा ने बताया कि महिला के परिजनों ने बताया कि महिला को पेट में दर्द की लगातार शिकायत थी। जिसके बाद उसे वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया। जँहा उक्त महिला का अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें पथरी की बात सामने आई। पथरी का केस देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए। इसलिए दोबारा अल्ट्रासाउंड करा गया तो फिर पहले जैसी ही रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट के बाद चिकित्सकों ने उसकी सर्जरी करने का निर्णय लिया वेदांता हॉस्पिटल में उक्त महिला के पित्त की थैली में पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉक्टर दीपेश गोयल ने बताया कि मरीज काफी दिनों से पेट दर्द से पीड़ित थी जिसे हॉस्पिटल में भार्ती कराया गया। जाँच में बहुत सारी पथरी होने पर ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉक्टर एचएम कुछावा का कहना है कि डॉक्टर दीपेश गोयल, सर्जन डॉक्टर हेमंत यादव, एनेस्थेटिस्ट जितेंद्र सहित उनकी टीम ने पित्त की थैली का सफल ऑपरेशन किया व मरीन की जान बचाई। उन्होने बताया की मरीज के ऑपरेशन के दौरान लगभग 350 पथरी निकाली गई। डॉ हरिमोहन कुछावा कहना है कि पित्त की थैली से निकले पत्थर चने में सरसों के आकार के थे ऑपरेशन के बाद मरीज की बिल्कुल स्वस्थ है। और उसे पेट दर्द से भी राहत मिली है।