सकट में महिलाओं ने भजनों के माध्यम से किया चौथ माता की महिमा का गुणगान
सकट कस्बे के प्राचीन चौथ माता मंदिर में रविवार को बांदीकुई से माता के दर्शनों के लिए पहुंची महिला श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना करने के बाद सामुहिक रूप से मंदिर में भजन कीर्तन किया गया। मंदिर के पुजारी हितेश पाराशर ने बताया कि भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान महिला श्रद्धालुओं ने ढोलक झांझ व मंजीरे आदि वाद्य यंत्रों की धुनों पर चौथ माता का भजन मेरी अम्बे जगदम्बे भवानी व भगवान श्री राम का भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे व हनुमान जी का भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना एवं खाटू श्याम जी का भजन श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम जैसे भजनों की प्रस्तुतियों देकर सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमयी बना दिया। भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतिओ के बीच कई महिला श्रद्धालु थिरकती हुई नजर आई। इस मौके पर मंदिर में विराजित चौथ माता, संतोषी माता, हनुमान जी, गणेश जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं सहित भैरू बाबा की प्रतिमा की सुगंधित फूलों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम के अंत में महा आरती के बाद माता को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट