तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
तिजारा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज प्रधानाचार्य लाल सिंह पालीवाल के सानिध्य में समापन हुआ। यह शिविर 13 फरवरी से 19 फरवरी तक विधिवत रूप से लगाया गया, जिसमें संजय कुमार उप प्रधानाचार्य के द्वारा योग एवं कैरियर संबंधी जानकारी दी गई। वहीं रेखा यादव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधी जानकारी दी गई, साथ ही सह प्रभारी महेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शुद्ध पर्यावरण के लाभ संबंधी चर्चा छात्र व छात्राओं के साथ की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की शिविर प्रभारी डॉक्टर भारती पाल की देखरेख के अंतर्गत प्रतिदिन शिविर के दौरान एनएसएस के छात्र व छात्राओं ने कार्य योजना अनुसार गोद लिए गए स्थान पर योग, पौधारोपण स्वच्छता संबंधी कार्यों को पूर्ण मनोयोग के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्मी जी व्याख्याता, कमलेश कुमारी पीटीआई, वीरेंद्र कुमार, कुलदीप यादव, अनिता कुमारी व अन्य स्टाफ सहयोगार्थ उपस्थित रहे।
- मुकेश कुमार