भामाशाहों ने विधालय को लैपटॉप व प्रिंटर किए भेंट
विद्यालय परिवार ने भामाशाहों का किया सम्मान अभिनंदन
कोटपूतली। पवाना अहीर स्थानीय सेठ मूलचंद प्रभूदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह सेठ परिवार के साथ साथ विद्यालय विकास के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध ग्रामवासियों द्वारा आवश्यकता अनुसार सहयोग का सिलसिला जारी है। प्रवक्ता -रामकरण यादव अनुसार भामाशाह बलबीर सोनी पूर्व गिरदावर द्वारा 31 हजार रूपए कीमत का लैपटॉप व नयनपाल सिंह शेखावत द्वारा 21 हजार रुपए कीमत का प्रिंटर विद्यालय को भेंट करते हुए कुल 52 हजार रुपए कीमत की मशीनरी भेंट की गई। प्राचार्य महेश चंद्र यादव ने कहा कि विद्यालय विकास के प्रति जागरूक ग्रामीण सहयोग हेतु हरसंभव तत्पर रहते हैं। आज के दौर में प्रत्येक कार्य ऑनलाइन ही होने व कार्य की अधिकता को देखते हुए भामाशाहों ने लैपटॉप व प्रिंटर भेंट किये। प्राचार्य महेश चंद्र यादव व सरपंच पूरणमल खटीक ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार ने ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भामाशाहों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान अभिनंदन किया गया। प्राचार्य, सरपंच व समस्त शिक्षकों ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
- बिल्लूराम सैनी