रैणी नगरपालिका कार्यालय पर आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर

Feb 20, 2024 - 20:11
Feb 21, 2024 - 07:34
 0
रैणी नगरपालिका कार्यालय पर आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर

रैणी नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत और रैणी एसडीओ गौरव मित्तल व रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना सहित ईओ सुमेर सिंह मीना के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ कैम्प

रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना

अलवर की रैणी नगरपालिका कार्यालय पर मंगलवार को दोपहर एक बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित हुआ जिसमे रैणी नगरपालिका चेयरमैन मीरा शिवचरण सैदावत सहित अनेक पार्षदगण मौजूद रहे तथा रैणी एसडीओ गौरव मित्तल एवं रैणी तहसीलदार पृथ्वीराज मीना तथा स्थानीय नपा ईओ सुमेर सिंह मीना के सानिध्य मे सभी विभागो के सम्बन्धित जिम्मेदार उच्चाधिकारीगण भी मौजूद रहे और बीजेपी कार्यकर्ताओ ने भी कैम्प मे खूब बढ़चढ़कर रुचि दिखाई और आमजन की कैम्प मे रजिस्ट्रेशन कराते हुए मदद भी की।
कैम्प का शुभारंभ रैणी एसडीओ व नगरपालिका चेयरमैन व तहसीलदार एवं ईओ द्वारा रथ का विधी विधान से पूजन कर स्वागत सत्कार करते हुए किया। एसडीओ मित्तल व ईओ ने 2047 तक अपने भारत देश को विकसित करने का संकल्प लेते हुए सभी से प्रतिज्ञा लेकर शपथ दिलाई।

इस दौरान रैणी कस्बे के जागा मोहल्ला से अनेक महिला-पुरुष आए और पेयजल सम्बन्धित समस्या जताई तो रैणी एसडीओ गौरव मित्तल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रैणी पीएचईडी के एईएन कपिल मीना व जेईएन भरतलाल मीना को आवश्यक निर्देश दिए और पेयजल सम्बन्धित समस्याओ को लेकर एसडीओ मित्तल गंभीर दिखाई दिए। 
कैम्प मे स्थानीय लोगो ने शहर मे संचालित बूचड खाने बन्द कराने के लिए तथा बिना लाइसेन्स के मीट की दूकानो को बन्द कराने के लिए एवं रैणी कस्बे मे बन्दरो के द्वारा किया जा रहा आतंक के बारे मे व नसीया जी चौराहे पर शौचालय निर्माण के लिए कैम्प प्रभारी को लिखित मे शिकायत देकर अवगत कराया गया।
कैम्प के दौरान कृषि विभाग से सम्बन्धित जनहित योजनाओ जानकारी दी गई और पशुपालन विभाग की जनहित योजनाओ के बारे मे सविस्तार से जानकारी दी गई और चिकित्सा विभाग से आयुष्मान भारत योजना के बारे मे समझाया गया।
कैम्प मे उज्जवला योजनान्तर्गत केवाईसी की गई और नये रजिस्ट्रेशन भी किए गए तथा शौचालय निर्माण के लिए भी रजिस्ट्रेशन किए गए तथा पीएम आवास के लिए भी रजिस्ट्रेशन भी किए गए। 
इस दौरान राजेश पंचोली , प्रवीण सैन , देवेन्द्र मेहरा, मदन सैदावत, शिवचरण सैदावत, देवेन्द्र सैदावत, रमेश चन्द शर्मा , शिवलाल मीना , चेतराम मीना , नेमी चन्द जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
इस दौरान रैणी नगरपालिका का समस्त स्टाफगण भी मौजूद रहे तथा मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी नपा ईओ सुमेर सिंह मीना के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................