श्याम कीर्तन में जनता की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने जग जाहिर किए पूर्व समय के कार्यों में हुए गड़बड़झाले
महुवा (अवधेश अवस्थी) पिछली सरकार में महवा शहर में करवाए गए विकास कार्यों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने ऐसे अनेक विकास कार्य गिनवाए जो धरातल पर हुए भी नहीं और उनका ठेकेदार को सीधे तौर पर नगर पालिका द्वारा बिना काम कर ही भुगतान कर दिया गया। ऐसा तब हुआ जब शहर की अनाज मंडी में बुधवार को आयोजित श्याम कीर्तन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे कृषि मंत्री डॉ किरोडी लाल मीणा से लोगों ने विकास करवाने की मांग की। लेकिन कार्यक्रम में मौजूद अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने बताया कि पिछली सरकार के दौरान धरातल पर 80 सफाई कर्मचारी कार्यरत रहे और 180 कर्मचारियों का भुगतान उठाया गया। उन्होंने बताया की नाली मरम्मत के लिए 30 लाख रुपए का भुगतान किया गया जबकि नालियों का निर्माण धरातल पर कहीं भी नहीं हुआ। हिंडौन रोड पर बनाए जाने वाले नाले को मनमर्जी से भरतपुर रोड पर गलत तरीके से बना दिया गया। मंडावर रोड पर बनाए गए नाले की क्वालिटी की जांच तक नहीं की गई और सीधे ठेकेदार को भुगतान कर दिया। शहर में माइक लगाए जाने के नाम से 25 लाख का भुगतान किया गया जो कहीं दिखाई नहीं दे रहे। शहर में जो कैमरे लगाए गए हैं वे घटिया कंपनी के हैं उनकी बाजार में प्रति कैमरे की कीमत 5 हजार रुपए तक है जबकि प्रति कैमरे की कीमत 70 हजार रुपए तक उठाई गई। बिजली और सीसीटीवी कैमरो के खम्बो में भी गड़बड़ झाला किया गया। शहर में एक करोड रुपए पाइपलाइन डालने के लिए ठेकेदार को दिए गए जबकि पाइपलाइन डाली गई या नहीं डाली गई यह वेरीफाई नहीं हुआ है इसलिए ऐसे कार्यों की जांच की जा रही है, साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पालिका शहर के विकास के लिए तत्पर है।