बहरोड़ में महिला सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजित
बहरोड़ (बिल्लूराम सैनी) महिला एवं बाल विकास विभाग अलवर एवं युवा जागृति संस्थान के सहयोग से संचालित महिला सुरक्षा सलाह केंद्र बहरोड की सुरक्षा सलाहकार नेहा सेन एवं एडवोकेट मीना शर्मा द्वारा बहरोड के विनायक स्कूल में कार्यरत महिला स्टाफ को महिला सुरक्षा की कानूनी जानकारी देते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया सुरक्षा सलाहकार नेहा सेन ने बताया कि देश की कानून व्यवस्था में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी नियम कानून बनाए गए हैं परंतु बढ़ते सोशल मीडिया एवं इंटरनेट की दुनिया के चलते महिलाएं कहीं ना कहीं स्वयं को असुरक्षित सा महसूस करती हैं आज महिलाओं के साथ इंटरनेट के जरिए व कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है इन सब के प्रति महिलाएं जागरूक बने किसी भी प्रकार की असुरक्षा महसूस होने पर डरे नहीं उसका सामना करते हुए पुलिस की मदद लेकर असुरक्षा के प्रति आवाज़ उठाएं।