मनीवाइज क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत लगा कैंप, डिजिटल बैंकिंग की वित्तीय जानकारी दी
![मनीवाइज क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत लगा कैंप, डिजिटल बैंकिंग की वित्तीय जानकारी दी](https://viqnews.com/uploads/images/202402/image_870x_65d8916e254cb.jpg)
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
ग्राम पंचायत ढोला में भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान द्वारा संचालित मनीवाइज क्रिसिल फाउंडेशन वित्तीय साक्षरता की ओर से नरेगा कार्य पर जाकर सेन्टर मैनेजर मदन लाल मेघवाल ने नरेगा श्रमिकों को बताया है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना और रूपये की बचत करने की विस्तार से जानकारी दी आरएमजीबी ढोला शाखा प्रबंधक हिमांशी गोखरू ने ऑनलाइन धोखाधड़ी,फ्रॉड कॉल से सावधान रहना, बचत खाता खुलवाते समय नॉमिनी का नाम जरुर लिखे! इस मौके पर ऑफिस बॉय जितेन्द्र कुमार,नरेगा मेट चुन्नीलाल, व नरेगा श्रमिक मौजूद थे
![like](https://viqnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://viqnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://viqnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://viqnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://viqnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://viqnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://viqnews.com/assets/img/reactions/wow.png)