माणक लोढ़ा में साइकिल पाकर खिल उठे 76 छात्राओं के चेहरे
गुरला (बद्रीलाल माली) राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय माणक लोढ़ा में 9 वीं कक्षा की 76 छात्र-छात्राओं सत्र 2022.23 व सत्र 2023.24 की निशुल्क साईकिल वितरण कि गई। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कोशिक ने बताया कि साइकिल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर के नेतृत्व में 76 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में साइकिल 9 वीं क्लास की छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण कि गई। छात्राओं को साइकिल पाकर खिल उठे चेहरों से उपस्थित अतिथियों को एक स्वर में थैंक यू सर बोल कर स्कूल की छात्रा अंबिका सुवालका सोनिया कुमावत सुमन देवासी ने बताया कि हमें 2 या 3 किलोमीटर दूर दूसरे गांव से गुरला स्कूल में पढ़ने आते है। यहां तक आने के लिए पैदल चलने के दौरान कई बार बारिश के दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। राजस्थान सरकार द्वारा हमको अब साइकिल मिल गई है। ऐसे में उसे आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। सरपंच श्रवण गुर्जर ने कहा कि साइकिल से विद्यालय आना-जाना सुगम होगा। साईकिल वितरण प्रभारी यस पाल चोधरी मोजुद रहे।