प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत श्रद्धालु सेवादार भाई बहनों द्वारा चलाया गया सफाई अभियान
खैरथल (हीरालाल भूरानी ) संत निरंकारी मंडल अलवर द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत जिला संयोजक सोमनाथ जी के सानिध्य एवं सेवादल संचालक शिलिराम जी की देखरेख में स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन एवं आसपास के क्षेत्र में एक विशाल सफाई अभियान आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत निरंकारी सत्संग भवन एवं आसपास के क्षेत्र में निरंकारी श्रद्धालु एवं सेवादार भाई बहनों द्वारा सफाई की गई।
निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं पर आधारित "प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है" को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सद्गुरु माता सुरक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार "प्रोजेक्ट अमृत:स्वच्छ जल,स्वच्छ मन" के अंतर्गत पुरे भारत वर्ष मे लगभग 1500 से अधिक स्थानों 900 शहरों तथा 27 राज्यों मे आज एक साथ यह सफाई अभियान आयोजित किए गए। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से आमजन को प्रोत्साहित करना है ताकि आने वाली पीढ़ियां एक स्वस्थ भविष्य में खुली श्वास ले पाए।