PM मोदी ने किया राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरि में एम्स का उद्घाटन

Feb 25, 2024 - 19:48
Feb 25, 2024 - 19:54
 0
PM मोदी  ने किया राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलगिरि में एम्स का उद्घाटन
राजकोट। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया और बठिंडा (पंजाब), रायबरेली (उत्तर प्रदेश), कल्याणी (पश्चिम बंगाल) और मंगलगिरि (आंध्र प्रदेश) में चार और एम्स का लोकार्पण ऑनलाइन तरीके से किया।
मोदी ने यहां आयोजित समारोह में 48,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कहा कि उनकी गारंटी तब शुरू होती है जब दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘आजादी के 50 साल बाद तक देश में केवल एक एम्स था और वो भी दिल्ली में। आजादी के बाद के सात दशक में केवल सात एम्स को मंजूरी दी गई लेकिन ये भी कभी पूरे नहीं हुए।’’
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन अब केवल 10 दिन में सात नए एम्स का उद्घाटन किया गया या आधारशिला रखी गई। इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम देश में पिछले छह से सात दशक में हुए विकास से काफी तेज रफ्तार से देश का विकास कर रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow