बाबा कुंदन दास गौशाला कुतिना में मनाया गया तीसरा वार्षिक उत्सव
मुण्डावर (देवराज मीणा ) नीमराना तहसील के गांव कुतीना में आज बाबा कुंदन दास गौशाला में तीसरा वार्षिक उत्सव मनाया गया इस अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से गौशाला के महान उत्सव पर भजन कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया आए हुए सभी अतिथियों का फूल माला व सपा व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गयाआज बाबा कुंदनदास गौशाला कुतीना के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि विधायक ललित यादव रहे। इस दौरान विधायक ने कहा कि वेद शास्त्रों में गोमाता की सेवा को परम धर्म बताया गया है इसलिए हम सब को गो सेवा में योगदान अवश्य देना चाहिए। और बताया कि अपने क्षेत्र में गो माता के लिए खाना बनाते समय सबसे पहले रोटी बनाई जाती है अपने को पूर्वजों द्वारा चली आ रही इस परम्परा को बनाए रखना है।इस परम्परा से गो माता की प्राथमिकता का पता लग सकता है। और बताया कि आपसी प्रेम सहयोग से मजबूत भाईचारा बनाए रखते हुए इसी प्रकार के कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए। इस दौरान सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, पीपली सरपंच उमेश, कुतीना सरपंच रविन्द्र, पूर्व सरपंच हरवीर,, पूर्व सरपंच नरसिंह, पंचायत समिति सदस्य संजय,नवीन चौहान, सचिन, कृष्ण चौहान, तिक्कम सिंह एवम समस्त गोशाला कमेटी व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।