जिला परिषद की बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति नहीं बैठक निरस्त
अलवर,राजस्थान
अलवर जिला परिषद लगातार सुर्खियों में रहा है आए दिन जिला परिषद में साधारण सभा की बैठक होती है लेकिन कोई ना कोई उसमें हंगामा जरूर होता है ।
ऐसा ही जिला परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक में जिले के कलेक्टर एसपी ना आने से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली उन पर नाराज हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी जब इस बैठक में नहीं आएंगे तो कैसे काम चलेगा जनता किसको बताएगी अपनी समस्या और हम जनता का समाधान कैसे करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा बिना कलेक्टर के जिला परिषद की बैठक कोई मायने नहीं रखती उन्होंने कहा कि कोटपूतली भिवाड़ी अलवर कलेक्टर को यहां पर रहना चाहिए था। जिससे लोगों की समस्याओं को अवगत करवाया जाता और लोगों को राहत मिलती लेकिन यह सरकार लोगों को राहत नहीं देना चाहती ।
इस बात को मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाएंगे इस प्रस्ताव को लेकर वह विधानसभा में यह मुद्दा उठाएंगे साथ उन्होंने कहा कि पीएम का वर्चुअल उद्घाटन का कार्यक्रम है। लेकिन यहां पर तीन-तीन कलेक्टर एसपी है उनमें से एक को तो इस मीटिंग में होना चाहिए था जो लोगों की समस्या सुन सकें। इसलिए आज जिला परिषद की जो साधारण सभा की बैठक थी उसको स्थागित करके यह मीटिंग 7 मार्च को या मीटिंग रखी गई है।
- अनिल गुप्ता