महुवा बड़े महादेव जी के मंदिर पर कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा हुई प्रारंभ
महुवा 26 फरवरी महुवा उपखंड मुख्यालय के प्राचीन बड़े महादेव जी के मंदिर पर सोमवार से श्री श्री १००8 श्री महंत राम बालक दास जी बटुक हनुमान नाशिक महाराष्ट्र खालसा अधिकारी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा आचार्य पंडित श्री गोपेश शास्त्री सिद्धेश्वरी धाम आचार्य इंदौर के मुखारविंद से प्रारंभ हुई इससे पूर्व महुवा कस्बे में माता बहनों द्वारा कलश यात्रा निकालकर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
बड़े महादेव जी के भक्तों ने बताया कि किले वाली मातारानी एबं बड़े महादेव जी की कृपा से किले बाली माता जी के पावन धाम पर भगवान भोलेनाथ के समक्ष नंदी महाराज की प्राणप्रतिष्ठा, श्री बिहारी दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना वीरभद्र मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एबम श्री मद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य दिव्य आयोजन परम् पूज्य संत शिरोमणीश्री श्री १००8 श्री महंत राम बालक दास जी बटुक हनुमान नाशिक महाराष्ट्र खालसा अधिकारी के पावन सानिध्य में भागवत आचार्य पण्डित श्री गोपेश शास्त्री सिधेश्वरी धाम आचार्य इंदौर के मुखारविंद से दिनांक 26 फरवरी से 3मार्च तक किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में सभी श्रद्धालु व धर्म प्रेमी जनता जनार्दन अधिक से अधिक संख्या में पधार कर मानव जीवन का कल्याण करने के के कार्य में सहयोगी बने।
कार्यक्रम के दौरान भगवान नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक होगी इसके साथ हीश्रीमद् भागवत कथा दोपहर 1 बजे से 6 बजे तक26 फरवरी सोमवार को गणेश पूजन मण्डल स्थापना कलश यात्रा जलाधिवास, कथा महात्म्य27 फरबरी मंगलवार कोनारद चरित्र परीक्षित जन्म, नन्दी महाराज अन्नादिवास28 फरवरी बुधवार को अजामिल उपाख्यान, प्रह्लाद चरित्र, नन्दी महाराज फलादिवास29 फरवरी बृहस्पतिवार को राम कथा, कृष्ण जन्मोत्सव, नंदी महाराज पुष्पा दिवास1 मार्च शुक्रवार को बाल लीलाएं माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, नंदी महाराज घी शक्कर वास्2 मार्च शनिवार को महारास बर्णन, श्री कृष्ण मथुरागमन कंस बध, नंदी महाराज शैय्या दी वास्3 मार्च रविवार को सुदामा चरित्र, प्राणप्रतिष्ठा पूर्णा आहुति महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
- अवधेश अवस्थी