खैरथल में रेलवे स्टेशन को मिली सौगात, 12.78 करोड़ रुपये के होंगे काम,आमजन को मिलेगी सुविधा

Feb 27, 2024 - 18:51
Feb 27, 2024 - 20:10
 0
खैरथल में रेलवे स्टेशन को मिली सौगात, 12.78 करोड़ रुपये के होंगे काम,आमजन को मिलेगी सुविधा

खैरथल (मुकेश शर्मा) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत जयपुर मंडल के खैरथल रेलवे स्टेशन का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं संचालित करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि धरातल स्तर पर आखिरी पंक्ति में खड़े हुए पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयासरत हैं उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को कहा कि केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन कराएं। इस मौके पर अलवर उत्तर भाजपा जिलाध्यक्ष उम्मेद भाया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास के नए आयाम स्थापित किए है। उन्होंने रेलवे की सुविधाएं और विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ERCP का एम ओ यू हो चुका है अब यहां पर पानी की समस्या से निजात मिलेगी यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों ही सार्थक हो पाया है। इस दौरान अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित कर अपना उद्बोधन पेश किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां पेश की। इस दौरान खैरथल नगर परिषद सभापति हरीश रोघा, खैरथल नगर परिषद उपसभापति वरुण डाटा, किशनगढ़बास नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश सिंघल, खैरथल-तिजारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव, किशनगढ़बास एसडीएम ब्रजेन्द्र मीणा, रेलवे के मुख्य अभियंता मनोज गर्ग, मंडल अभियंता तरुण बीका, सहायक मंडल अभियंता निखिल कुमार, सीएमआई मोहन मीणा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, सुखाराम मीना कार्य निरीक्षक, किशनगढ़बास पुलिस उप अधीक्षक सुरेश कुड़ी, रेलवे पुलिस बल की निरीक्षक नीतू बैरागी सहित भाजपा नेता अशोक डाटा, किसान नेता टिल्लू शर्मा, भाजपा नेता राजेश बटवाड़ा, मनोज मित्तल, संदीप वलेचा, नीमराना करणी सेना से शेखर चौहान, प्रमिल जसोरिया, विनोद वलेचा,प्रकाश आडतानी समेत अनेक रेलवे के अधिकारी, भाजपा नेता और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................