उपखंड अधिकारी ने किया सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण, कर्मचारी मिले नदारद
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीनारायण बुनकर ने मंगलवार को सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कर्मचारी अनुपस्थित मिले। राज्य सरकार ने एक से चौदह साल के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा सहित अन्य योजनाएं चला कर शिक्षा को बढ़ावा दे रही। शिक्षा का प्रचार प्रसार पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कर्मचारी बच्चों को पढ़ाने से कतरा रहे हैं। तथा समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे।जिसका पता मंगलवार को उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान चला। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदपुरी में कर्मचारी अनुपस्थित मिले। तथा मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता देखी गई। पोषाहार की साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। जोधपुरा स्कूल में साफ सफाई नहीं होने पर प्रधानाचार्य को साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पोषाहार की साफ-सफाई देखी गई। उपखंड अधिकारी ने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।