वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश का आखिरी मौका
प्रवेश आवेदन कि अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024
भरतपुर, 27 फरवरी। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अकादमिक सत्र जनवरी 2024 के समस्त यूजी, पीजी, डिप्लोमा समेत सभी पाठ्यक्रमों इच्छुक छात्रो को प्रवेश लेने का आखरी तिथि 29 फरवरी है। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातकोत्तर, यूजी डिप्लोमा समेत सर्टिफिकेट के कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। भरतपुर क्षेत्रीय केन्द्र के सहायक कुलसचिव एस.बी. सिंह ने बताया कि संभाग के विभिन्न जिलों के राजकीय महाविद्यालयों सवाई माधौपुर, करौली, बयाना, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, डीग, भरतपुर, धौलपुर समेत कुल नौ अध्ययन केन्द्र, बनाए गए है। छात्र अपनी सुविधानुसार नेट बैकिंग अथवा ई-मित्र कियोस्क से आनलाइन फीस जमा कर प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिला विद्यार्थियों को बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा मौका है जो राज्य सरकार द्वारा पुनर्भरण की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व पंजीकृत प्रमोटी छात्र भी ऑनलाइन भुगतान कर अंतिम 29 फरवरी 2024 तक प्रवेश आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दो डिग्री कोर्स करने का सुनहरा मौका है, जिसमें एक डिग्री नियमित विश्वविद्यालय तथा दूसरी वीएमओयू से कर सकते हैं।
इन पाठ्यक्रमों में ले सकते है दाखिला
सहायक कुलसचिव ने बताया कि बीए, बीजे, बीएलआईएस एवं बीए एडिशनल तथा स्नातकोत्तर में अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, हिन्दी, इतिहास, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत शामिल हैं। इसके अलावा एमकॉम की भी सुविधा है। कम्प्यूटर विज्ञान में भी पीजी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योगा मास कम्युनिकेशन में डिप्लोमा व फलित ज्योतिष, महात्मा गाँधी नरेगा में सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गांव एवं तहसील स्तर के छात्रों, रोजगार प्राप्त व्यक्ति कम पढ़े लिखे व्यक्तियों के लिए पंचायतीराज प्रोजेक्ट, नरेगा मेट एवं सामाजिक समस्याओं संबंधी महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन विद्यार्थी घर बैठे प्राप्त कर सकता है
---00---