रिटायर्ड प्रिंसिपल का एटीएम कार्ड बदलकर दो युवकों ने की साठ हजार रुपए की ठगी
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त प्रिं उच्चसिपल से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित निरंजन लाल गुप्ता ने बताया कि 26-2-2024 की शाम करीब 4:30 बजे के पास उनको कुछ पैसों की जरूरत थी। इसलिए वे मनु पार्क पेट्रोल पंप के सामने एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे थे तभी दो लड़के उनके पास आए और उनको बातों में गुमराह करके उनका एटीएम कार्ड बदल दिया उसे निरंजन लाल घर पहुंच गए ।
जब उन्होंने अपने फोन में पचास हजार निकालने और दस हजार रुपये निकलने का मैसेज देखा तो उनके होश उड़ गए निरंजन लाल ने तुरंत पड़ोसी को साथ लिया और पीएनबी बैंक गए जहां उन्होंने टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई की और अपना एटीएम कार्ड और बैंक खाता को फ्रिज करवा दिया। निरंजन लाल गुप्ता के द्वारा अलवर कोतवाली थाना के अंतर्गत मामला दर्ज करवा दिया गया है। गौरतलब रहे कि निरंजन लाल गुप्ता राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्रिंसिपल के पद से रिटायर्ड है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।