विधुत विभाग की लापरवाही:नोनिहालो के जीवन पर भारी, स्कूल भवन पर लटकी 11 केवी बिजली लाइन
गोविन्दगढ़,अलवर
गोविन्दगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के प्राइमरी विद्यालय में 11 KV विधुत लाइन हादसों को निमंत्रण दे रही है लेकिन जिम्मेदार लापरवाही दिखा रहे है। इस विधुत लाइन को हटाने के लिए शिक्षा विभाग की शिकायत पर JVVNL ने 67,739 रुपए का खर्चा दिखा दिया।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्दगढ़ के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय आगराकी में 11 kv की विधुत लाइन बहुत नीचे से निकल कर जा रही है। जोकि रविवार को छुट्टी के दिन टूट कर भी गिर गई थी लेकिन इस विधुत लाइन को विद्यालय परिसर से हटाने की जगह उसे वही से जोड़ दिया और आज वह लाइन काफी नीचे लटक गई जिससे विद्यालय परिवार के हाथ पांव फूल गए और हेडमास्टर कन्हैयालाल ने PEEO धर्मवीर गेरा को सूचना दी।जिन्होंने CBO कार्यालय गोविन्दगढ़ को सूचित किया। CBO विश्वजीत सिंह ने तत्काल AEN JVVNL एवं SDM सुरेन्द्र प्रसाद को सूचित किया।
राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालय परिसर में से गुजरने वाली विधुत लाइनों की जानकारी पूर्व में ही भेज दी गई थी और इस विद्यालय की विधुत लाइन हटाने की शिकायत 13-10-2022 को जनसुनवाई में दिया गया था लेकिन आजतक वहां से ये लाइन नही हटाई गई।-विश्वजीत सिंह ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्दगढ़
विद्यालय में विधुत लाइन के नीचे लटकने की सूचना मिली है जिस पर अभी मौके पर कर्मचारियों को भेजा जा रहा है। - अजय JEN विधुत विभाग