अपंजीकृत मैरिज ब्यूरो खोलकर शादियाॅ कराने के नाम पर करोड़ो की ठगी क़े दो आरोपी गिरफ्तार

Feb 28, 2024 - 19:35
 0
अपंजीकृत मैरिज ब्यूरो खोलकर शादियाॅ कराने के नाम पर करोड़ो की ठगी क़े दो आरोपी  गिरफ्तार

सीकरी :- पहाड़ी उपखण्ड क़े कैंथवाड़ा थाना पुलिस ने अपंजीकृत मैरिज ब्यूरो खोलकर करोड़ो की ठगी की आसंका और रूपये वैध हिसाब किताब के बिना एकत्रित करने पर क़े मामले क़े दो आरोपी गिरफ्तार किये।थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि करीब बीस दिन पूर्व जुबेर पुत्र छुट्टन निवासी खेडी नानू थाना जुरहरा ने मय पीडित शाजिद पुत्र जैकम निवासी घोसिंगा थाना जुरहरा व  शेर मोहम्मद पुत्र चन्नी निवासी ढाना थाना पिनगवां ने  उपस्थित थाना होकर बताया कि याहया वगेरा  मुलजिमान के विरूद्व अपंजीकृत मैरिज ब्यूरो खोलकर शादियाॅ कराने के नाम पर रूपये एकत्रित के संबन्ध मे  प्रकरण दर्ज कराया था। जिसपर मामले की जांचकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिसमे मुखबिर से सूचना मिली कि मुलजिम याहया पुत्र जुहरू निवासी नीमला व हकमुददीन निवासी रूंध खोह कैथवाडा से लुहेसर कॉमा मार्ग पर किसी के मिलने क़े इन्तजार में खडे हे। जिसपर सूचना मुखविर कस्बा कैथवाडा पहुचा जहाँ  कैथवाडा से निकलकर लुहेसर कॉमा मार्ग पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर रास्ते से कस्बे की तरफ खिसकने लगे जिनका पीछा कर पकडा व नाम पता पूछा तो एक ने  अपना नाम याहया पुत्र जुहरू निवासी नन्देरा थाना कॉमा हाल नीमला थाना कैथवाडा व दुसरे ने अपना नाम हकमूदीन पुत्र आसू निवासी रूंध खोह बताया जो थाने क़े मामले क़े नामजद आरोपी हे। जिसपर दोनों को गिरफ्तार किया गया और बाकी अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हे।इस मामले की ठगी मेवात की सबसे बड़ी ठगी होनें की जानकारी मिल रही हे।

  • शैलेन्द्र गर्ग 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................