पशुओ के उपचार के लिए मोबाइल वेन को पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने किया रवाना
राज्य सरकार द्वारा चौमूं को मिले दो पशु मोबाइल चिकित्सालय व्हीकल, क्षेत्र में पशुओं के उपचार में होगी सहायक।
चौमूं / जयपुर ( राजेश कुमार जांगिड़) राज्य सरकार की योजनान्तर्गत विधानसभा क्षेत्र चौमूं में पशु व्हीकल्स के चौमूं पहुंचने पर पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने क्षेत्र में पशुओं के उपचार के लिए रवाना किया। इस सुविधा से चौमूं में पशु चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत सहायता होगी, साथ ही अब पशुओं का इलाज त्वरित हो पाएगा। पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुसार कार्य कर रही है और प्रदेश भर में पशुपालकों के लिए पशु चिकित्सा वेन का शुभारंभ किया गया, जिसके अन्तर्गत दो वेन चौमूं विधानसभा के लिए भेजी गई है। इस दोरान गोविन्दगढ पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, नोडल अधिकारी डॉ नरेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ मोनिका शर्मा, डॉ निशा शर्मा, डॉ पूनम यादव, मोबाइल यूनिट डॉ शंभु सैनी, डॉ सोहनलाल, डॉ नरेन्द्र नाथावत सहित कई लोग उपस्थित रहे।