विभागीय अधिकारी 100 दिवसीय कार्य योजना कि लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें- जिला कलेक्टर
कोटपुतली। जिला कलक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप 100 दिवसीय कार्ययोजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने योजना बनाकर निर्धारित समय सीमा में 100 दिवसीय कार्ययोजना के कार्य पूर्ण करने की बात कही।उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय कार्य योजना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है इसके मद्देनजर इसे लेकर गंभीरता बरतें और विभागीय लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को पात्रता के आधार पर योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करें और फीडबैक लें।बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर, सीडीपीओ सुधीर कुमार, एसवीओ डॉक्टर कैलाश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, ट्रेजरी ऑफीसर अशोक वर्मा, डीओआईटी के उपनिदेशक सुनील मीणा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी