जलदाय विभाग की क्षतिग्रस्त पाईप लाईन में आ रहा गंदा पानी वार्डवासियों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली कस्बे के नागाजी की गौर वार्ड नं. 36 में जलदाय विभाग द्वारा 45 वर्षों पूर्व डाली गई पेयजल पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने से नलों में आने वाले गन्दे पानी से नाराज वार्डवासियों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार आर्य के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा है कि वार्ड नं. 36 की मेघवाल बस्ती में पिछले कई दिनों से बरसाती नालों व शौचालयों के गड्डों का गन्दा एवं बदबूदार पानी घरों के नलों में आ रहा है। जिसमें कीचड़ के साथ-साथ कीड़े भी आ रहे है। जिसके कारण वार्डवासियों के पीने के पानी का संकट उत्पन्न हो गया है। गन्दा पानी पीने के कारण बस्तीवासियों के पेट दर्द, उल्टी, दस्त तथा लीवर सम्बन्धी बिमारियों के चलते आये दिन लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे है। उन्होंने लिखा है कि पिछले 03 वर्षों से जलदाय विभाग को बार बार अवगत करवाने पर भी आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। वार्डवासियों ने जिला कलक्टर को आने वाले गन्दे पानी के वीडियों एवं फोटो दिखाते हुए जल्द से जल्द पेयजल संकट को दूर करने के लिए जलदाय विभाग से नई पाईप लाईन डलवाने की गुहार भी लगाई। इस दौरान प्रफुल्ल रमन, अनूप आर्य, एड. होशियार सिंह, नीरज नैनावत, मनोज अलोरिया, प्रशांत अलोरिया सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी