रायपुर उपखंड मुख्यालय को रोडवेज बस सेवा से जोड़ने के लिए लोगों ने विधायक से मांग की
गुरला (बद्रीलाल माली) रायपुर क्षेत्र के लोगों ने बताया कि जिले का रायपुर बड़ा उपखंड मुख्यालय है। यहां से ब्यावर, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, कोटा, चितौड़गढ़, देवगढ़, मारवाड ,जोधपुर, पाली, आमेट, फालना, राजसमन्द, उदयपुर सहित अन्य शहरों के लिए रोजाना बड़ी संख्या में लोग आतें जाते हैं। रोडवेज बस सेवा नहीं होने से लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है, जो महंगे होते हैं। रायपुर में कई महत्वपूर्ण धार्मिक व व्यापारीक स्थल हैं, यहाँ के लोग बाहर मजदूरी एवं धन्धा करते हैं जिनमें हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं।रायपुर की कनेक्टिविटी नहीं है रोडवेज बस सेवा नहीं होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्षैत्र के लोग शीघ्र ही विधायक एवं उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपेंगे
वरिष्ठजनों, दिव्यांगों, विधार्थियो व महिलाओं को नहीं दे रहे छूट - क्षेत्र वासियों का कहना है कि रायपुर में निजी बसें मनमानी किराया वसूलती हैं और अकसर ओवरलोडिंग करती हैं। इन बसों में सुरक्षा का भी कोई ध्यान नहीं रखा जाता है। दिव्यांगों व विद्यार्थियों को किराए में रियायत नहीं दी जा रही है। प्रत्येक स्टौपेज का मनमाना किराया वसूला जा रहा है।