घर में घुसकर अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डाल सनकी आशिक ने लगाई आग, गिरफ्तार
झारखंड प्रदेश के दुमका जिला में एक बार फिर पेट्रोल कांड से जिला दहल उठा है जहां प्रेमी ने प्रेमिका को अपने घर चलने को कहा, वो नहीं गई तो 26 फरवरी सोमवार की रात लगभग 12:00 बजे के आसपास सनकी आशिक ने घर में घुसकर प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी।
बताया का रहा है कि महिला (38 वर्ष) कि शादी बगल के ही गांव में हुई थी, उसका एक बेटा और एक बेटी है. कुछ समय बाद महिला के पति की मौत बीमारी के कारण हो गयी. इसके बाद महिला अपने दोनों बच्चों को ससुराल में छोड़कर अपनी मां के घर आ गयी. इसी बीच फोन पर उसका संपर्क असम राज्य के बोंगाईगांव के निवासी सुनीराम किस्कू से हुआ. दोनों में प्रेम संबंध प्रगाढ़ हुए पिछले वर्ष सुनीराम उसे लेकर अपने घर बोंगाईगांव चला गया, इस दौरान सनकी आशिक के शादीशुदा होने का प्रेमिका को पता चला कि सुनीराम पहले से शादीशुदा है और दो बच्चे का पिता है कुछ समय बाद सुनीराम किस्कू नामक एक युवक ने अपनी प्रेमिका (38 वर्ष) को अपने घर ले जाने की जिद करने लगा. प्रेमिका ने बात नहीं मानी तो तो सनकी आशिक ने महिला को धमकी दी थी कि वो उसे जलाकर मार देगा।
सोमवार रात वह चुपके से महिला के घर में प्रवेश कर गया. जहां महिला अपनी मां (62 वर्ष) के साथ घर में सो रही थी. इसी बीच देर रात सुनीराम ने दोनों पर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी. इस आग में मां-बेटी बुरी तरह झूलस गईं, आननफानन में दोनों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनीराम किस्कू को गिरफ्तार कर लिया है
प्रशिक्षु डीएसपी आकाश भारद्वाज ने बताया कि ये प्रेम प्रसंग का मामला है. सुनीराम किस्कु ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। फूलो झानो अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है. जहां दोनों की हालत गंभीर है. पुलिस ने सुनीराम किस्कु को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, अभी उससे पूछताछ की जा रही है, उसके बाद ही सारा मामला सामने आएगा
- शशि जायसवाल