अलवर सरस डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर के खिलाफ एसटी-एससी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित अलवर सरस डेयरी के मौजूदा अध्यक्ष विश्राम गुर्जर के खिलाफ सरस डेयरी के ही डायरेक्टर कैलाश चंद मीना ने 29 फरवरी को अरावली विहार थाने मे एफआईआर दर्ज कराई है तथा दर्ज एफआईआर मे बताया गया है कि कैलाश चंद मीना व पूर्व चेयरमैन रामफल गुर्जर एवं निलेश खण्ड़ेलवाल अलवर सरस डेयरी के एमडी राधेश्याम के चैम्बर मे विश्राम गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार सम्बन्धित चल रही जांच के बारे मे बातचीत कर रहे थे तो एफआईआर मे बताया है कि अलवर सरस डेयरी के मौजूदा चेयरमैन 5-7 अन्य व्यक्तियो के साथ एमडी के चैम्बर मे आया और डायरेक्टर कैलाश चंद मीना को अनेक बुरे बुरे जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित व प्रताडित किया और साथ ही मारने पर भी उतारू हो गया लेकिन वहा पर मौजूद पूर्व चेयरमैन रामफल गुर्जर व निलेश खण्ड़ेलवाल ने बचा लिया अन्यथा कैलाश चंद मीना को जान से मार सकते थे , यह बात दर्ज एफआईआर मे बताई गई है। यह सारी जानकारी अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर शिवलाल मीना के द्वारा दी गई है