गैर अनुदानित शिक्षण संस्थान संघ की शाखा राजगढ़ ने 18 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
राजगढ़ (अलवर)
गैर अनुदानित शिक्षण संस्थान संघ की शाखा राजगढ़ के अध्यक्ष मदनलाल शर्मा के नेतृत्व में 18 सूत्री मांगों को लेकर सीबीईओ मौसम मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष मदनलाल शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में सीएम पोर्टल पर शिक्षा विभागीय सौ दिवसीय कार्ययोजना के कुल 37 बिंदुओं में यह शामिल नही है व सौ दिवसीय कार्ययोजना के नाम पर इसे लागू किया जा रहा है। निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा जो केवल प्रारम्भिक शिक्षा के लिए आदेश जारी करने के अधिकार है, लेकिन उन्होंने माध्यमिक के लिए भी कर दिए है। उन्हें निरस्त करने, पूर्व में कांग्रेस शासन काल मे भी इन्ही भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा 25 अप्रैल 2019 को प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशकों की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर से ऐसा ही आदेश जारी करवाया था। जिसके चलते भारी विरोध पर तत्कालीन शिक्षा मंत्री एवं शासन सचिव ने रोक लगा दी, व्यवस्था लागू होने से आज तक मान्यता नियमो एवं प्रक्रियाओ में व्यापक स्तर पर हुए बदलाव तथा समय-समय पर तत्कालीन सरकारों की ओर से स्कूलों को मापदण्ड आदि में छूट तथा आरटीई पोर्टल पर समस्त जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने के प्रावधान तथा आरटीई के तहत प्रतिवर्ष स्कूलों के भौतिक सत्यापन होने के बाद भी ऐसी जांच का क्या औचित्य है सहित विभिन्न मांगों का उचित समाधान तथा उक्त आदेश वापिस लेने की पुरजोर मांग की है। इस अवसर पर गैर अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता