फर्जी सिम कार्डों से आनलाईन ठगी को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार
पहाड़ी उपखण्ड के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 5G सिम कार्डों से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार किया उसके कब्जे से तीन फर्जी सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, व 4,30,000 रूपये एवं एक मोटरसाईकिल जब्त की। थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि मुखवीर की सूचना मिली की पहाडी की तरफ से एक शक्स ठगी की रकम लेकर गोपालगढ की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है । इस सूचना पर जाप्ता ने पीलसू मोड पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी मुखविर द्वारा बताये हुलिये की एक मोटर साईकिल पर एक शक्स पहाडी की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसको जाप्ते की मदद से पकडा व उसने अपना नाम ईसदीन पुत्र रहमान निवासी बासोली का होना बताया । जिसकी तलासी ली गई तो उसके पास से दो एटीएम कार्ड, तीन सिमे तथा उसके पास से चार लाख तीस हजार रूपये नगदी मिली और उसने ऑनलाइन ठगी क़ा कार्य करना बताया और इस काम को करने मे हारिस व हसन व अन्य भी उसका साथ देना बताया।पुलिस ने नगदी सहित फर्जी सिम, एटीएम कार्ड और बाइक जप्त कर उसको गिरफ़्तार किया उससे ऑनलाइन ठगी क़े वारदातो की जानकारी जुटाई जा रही।