नवीन तकनीक का ज्ञान लेने हेतु महिला किसान का दल गुजरात रवाना
जयपुर, राजस्थान
कृषि की नवीन तकनीक का ज्ञान लेने अंतर राज्य ट्रेनिंग के लिए महिला किसानों का दल आज आनंद कृषि विश्वविद्यालय गुजरात के लिए रवाना हुआ। ये दल दिनांक 4 से 8 मार्च तक कृषि की नवीन तकनीकी का ज्ञान लेकर 9 मार्च को वापिस अपने खेतों में पहुंचेगी।
इसमें मंडोर, लूणी, धवा, पीपाड़ , तिंवरी और ओसियां पंचायत समिति से 30 अनुसूचित जाति की महिलाएं आत्मा योजना के तहत ट्रेनिंग लेने रवाना हुई। इस दल के साथ प्रभारी नेमा राम कृषि अधिकारी और प्रियंका कृषि प्रवेक्षक सह प्रभारी के तौर पर साथ गए हैं।