भोपाल - मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने रविवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि कांग्रेस नेता अपने बारे में अध्ययन करें, जिससे उन्हें समाज की बेहतर तरीके से सेवा करने में मदद मिलेगी। तोमर ने राहुल के उस दावे पर यह प्रतिक्रिया दी, जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि भारत में युवाओं की बेरोजगारी दर पाकिस्तान जैसे देशों से भी अधिक है।
तोमर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर राहुल गांधी के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर वह खुद के और मानव के बारे में ज्यादा अध्ययन करेंगे, तो वह समाज की बेहतर तरीके से मदद कर सकते हैं।’’ राहुल ने ग्वालियर जिले के मोहना में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि भारत में युवाओं की बेरोजगारी दर पाकिस्तान जैसे देशों से भी अधिक है और केंद्र सरकार की नीतियों के कारण छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।