आबूरोड ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों ली बैठक
सिरोही (रमेश सुथार)
– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आबूरोड ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारियों व महिला स्वास्थ्य कार्यकताओं की ग्रामीण क्षेत्र में धरातलीय स्तर व अन्तिम छोर तक संचालित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक यूपीएचसी आबूरोड के सभा भवन आयोजित हुईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नारायण गौड़ ने निर्धारित समय सीमा में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ईकेवाईसी सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त योजनाओ और कार्यक्रमों नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, एवम् जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने बताया की आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने, मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम व द्वितीय किस्त, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान है उसे शीघ्र भुगतान करवा कर शून्य की स्थिति में लावे।
आरचीएचओ डॉ. रितेश सांखला ने बताया की चिकित्सा अधिकारियों एवं एएनएम को समय पर गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण करने, चार प्रसव पूर्व जांचो से गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित करने तथा सुरक्षित संस्थागत प्रसव से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभावी सेक्टर बैठकों का आयोजन कर आशाओ व एएनएम को स्वास्थ्य सूचकांक में सुधार के लिए सार्थक प्रयास करने के लिए प्रेरित करें, नियमित टीकाकरण अंतर्गत टीकाकरण से वंचित बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकरण से लाभान्वित करें। बैठक के दौरान पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के पेंडिंग कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही एचबीएनसी और एचबीवाईसी में जिन जिन चिकित्सा संस्थाओं के ड्राप ऑउट बच्चों के बारे में समीक्षा की गई एवं उनमें अपेक्षित सुधार के लिये उपस्थित सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य कर्मचारियों को जानकारी प्रदान कर दिशा निर्देश प्रदान किये गए। बैठक ब्लॉक के सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम, कंप्यूटर ऑपरेटर, अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।