800 KM की पैदल यात्रा पर बहरोड़ से अयोध्या धाम निकले दो रामभक्त
राजस्थान के बहरोड़ से अयोध्या जा रहे दो रामभक्त पदयात्रा कर मंगलवार को दोपहर में इमलाडी गांव पहुंचे। जहाँ स्थानीय रामभक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। रामभक्त प्रिंस ने लोगों से अपील की है कि राम मंदिर हमारा गर्व है, अब सभी हिंदू एक हो जाओ। सनातन धर्म की राह पर चलो। भगवान राम की तरह जीवन जियो और उनके आदर्श पर चलो।
दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पूरे देश में उत्साह का माहौल बना हुआ है। देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। कोई पैदल पहुंच रहा है, तो कोई साइकिल या अन्य तरीकों से। इसी क्रम में बहरोड़ से दो रामभक्त 3 मार्च को 800 किलोमीटर की यात्रा पर अयोध्या के लिए निकला है।