स्लोगन लिखकर टपूकड़ा महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं ने दिया मतदान को व्यापक बनाने का संदेश
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजकीय कन्या महाविद्यालय टपूकड़ा में 28 फरवरी से चल रहे ' मेरा पहला वोट देश के लिए ' कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में अनिवार्य मतदान करने से संबंधित विभिन्न स्लोगन लिखकर देश में अनिवार्य मतदान को व्यापक बनाने का संदेश प्रस्तुत किया। स्वयं सेविका कविता, रीना खान एकता, स्नेहा, निशा, रुचिका, कोमल,शिवानी आदि ने युवाओं को जाति, धर्म, क्षेत्र की संकीर्ण मानसिकता से ऊपर उठकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया, ताकि देश में लोकतंत्र मजबूत बने और देश विकसित राष्ट्रों की श्रेणी की ओर अग्रसर हो सके। स्वय सेविकाओं ने इस अवसर पर स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार व अपने आस पास के युवाओं को भी देश की प्रगति में वोट की अहमियत को समझाया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुधा सुखवाल श्रृंगी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मनोज चोपड़ा, सुरेश कुमार, नगेंद्र कुमार सहित अन्य छात्राएं भी उपस्थित रही।