खबर का असर: हरियाणा की लगभग 600 कम्पनियो का केमिकल युक्त दूषित पानी डाला जा रहा था साबी नदी पेटे, राजस्थान में प्रदूषित पानी को मिट्टी की मेड़ बनाकर रोका
मुंडावर (देवराज मीणा) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती साबी नदी पेटे में डाला जा रहा है लगभग 600 कम्पनीओ का केमिकल युक्त दूषित पानी। जिस मुद्दे को जी एक्सप्रेस न्यूज ने प्रमुखता से बावल हरियाणा की लगभग 600 कम्पीनियों का केमिकल युक्त दूषित पानी छोड़ जा रहा राजस्थान की साबी नदी में जिम्मेदार मौन शीर्षक से उठाया था। जिसको लेकर आज जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला व भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक जयेष्ठा मेत्रेयी के निर्देशन पर उपखंड प्रशासन, पुलिस थाना मुंडावर के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारीओ पहुंचे मौके पर की गई कार्यवाही। कार्यवाही में दुष्ट केमिकल युक्त पानी को जेसीबी मंगाकर किया गया बंद। इस कार्रवाई में विकास अधिकारी सानू अग्रवाल, एसडीएम प्रियंका बडगूजर, तहसीलदार मदन सिंह, मुंडावर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भिवाड़ी से इंजीनियर राजकुमार, की मय पुलिस टीम रही कार्यवाही करने मे लग गई।
मुंडावर विकास अधिकारी सानू अग्रवाल द्वारा बताया गया कि अभी तक मामला हमारे संज्ञान में नहीं था जैसे ही न्यूज चैनल के माध्यम से हमें इस मामले के बारे में पता लगा तो हमने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही अमल में लाई गई जिसमें आज हम मय टीम मौके पर पहुंचे और यहां आकर देखा गया कि इस जगह पर हरियाणा के लगभग 600 कंपनियों के केमिकल युक्त दूषित पानी को साबी नदी पेटे में छोडा जा रहा था जिसके कारण यहां पर भारी मात्रा में गोवंश इस पानी को पीकर कुपोषण के शिकार होने के साथ-साथ मौत के आगोश में समा रही थी। आसपास के क्षेत्र में पॉल्यूशन चरम सीमा पर आ रहा था लोग इस दूषित पानी से परेशान थे जिसको हमने आज मौके पर आकर जेसीबी मशीन बुलाकर मिट्टी की ऊंची पाल बांधकर अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भिवाड़ी के आला अधिकारियों का कहना है कि - भिवाड़ी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंजीनियर राजकुमार से जब इस मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में आया है और हमने इस दूषित पानी के सैंपल ले लिए है जिसका लगभग 30 दिन में रिजल्ट आता है जैसे ही हमे रिजल्ट मिलेगा हम प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रेवाड़ी के अधिकारियों से मिलकर जो भी उचित कार्रवाई होगी अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर पहुंचे वार्ड नंबर 8 के पार्षद संदीप फौलाद पुरिया ने भी मौके पर पहुंचे अधिकारियों से इस बारे में चर्चा कर पूछा गया
पार्षद संदीप यादव द्वारा पूछा गया कि आखिर कब तक इस मामले का निदान हो पाएगा या फिर ऐसे ही लीपा पोती कर दी जाएगी। जिस पर मुंडावर विकास अधिकारी सानू अग्रवाल द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया कि बिल्कुल कार्यवाही की जाएगी और इस केमिकल दूषित पानी से निदान भी मिलेगा। इस मौके पर पहुंचे मुंडावर विकास अधिकारी सानू अग्रवाल, एसडीएम प्रियंका बडगूजर, तहसीलदार मदन सिंह ,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भिवाड़ी से इंजीनियर राजकुमार ,मुंडावर थाना के थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत, अतर सिंह डीलर, पूर्व सरपंच विनोदीलाल ,दरबारपुर सरपंच वीर सिंह मेहरा, सीलगांव से अनिल दायमा, अनिल बजाज ,कृष्ण पंच ,रामधन पंच ,विक्रम पंच, सूबेदार रामानंद, सूबेदार भगवान सिंह, तेजराम, संदीप, देवेंद्र, प्रदीप कुमार, आदि ग्राम जाट भगोला, दरबरपुर,अहीर भगोला, शीलगांव,आदि गांवों के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।