अवैध खनन पर कार्यवाही कर तीन पोकलेन और तीन डंफर सहित सात लोगो को लिया हिरासत मे
सीकरी :- पहाड़ी उपखण्ड क़े गोपालगढ़ थाना क्षेत्र क़े चिनावड़ा खनन जोन मे दो जगह कार्यवाही करते हुए तीन पोकलेन तथा तीन डंफर को पकड़ लिया और सात लोगो को हिरासत मे लिया। पहाड़ी उपअधीक्षक गिर्राज मीणा ने बताया कि पुलिस क़े आला अधिकारियो क़े निर्देशन पर अरावली मिशन क़े तहत प्राप्त जानकारी क़े अनुसार चिनावड़ा खनन जोन मे भारी अवैध खनन होनें की जानकारी मिली जिसपर कार्यवाही करने क़े लिए तड़के पहाड़ी सर्किल क़े सभी थानो क़े जाप्ते और स्पेशल टीम क़े साथ गोपालगढ़ थाना क्षेत्र क़े चिनावड़ा खनन जोन मे दो जगह दबीस दी
मौक़े से तीन पोकलेन मशीन तथा तीन डंफर पकड़े और अवैध खनन करते सात लोगो को हिरासत मे लिया। तथा कार्यवाही क़े दौरान खुद पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीणा मौक़े पर पहुँचे तथा बाद मे सीकरी, जनूथर और कैंथवाड़ा थाना क़ा जाप्ता बुलवाया और अवैध खननकर्ताओ क़े बारे मे पूछतास कर उनकी तलाश करवाई। टीम ने जप्त किये साधनों को थाने पर पहुंचवाया और सभी पकड़े वाहनों की जानकारी जुटाई जा रही हे। और मौक़े पर खनिज विभाग की टीम बुलवाई तथा टीम से अवैध खनन क़े क्षेत्र मे जांच करने की कहा। खनिज विभाग क़े द्वारा खबर लिखें जाने तक कोई मुकदमा नहीं दर्ज नहीं करवाया गया।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार अवैध खनन क्षेत्र मे काफी तादात मे चल रहा हे।
- शैलेन्द्र गर्ग