शालादर्पण मॉड्यूल एंट्री एवं मोनिटरिंग सहित विद्यालय से संबंधित अन्य कार्यो की प्रगति रिपोर्ट बढाने के लिए बैठक आयोजित
गोविन्दगढ़, (अलवर) गोविन्दगढ़ ब्लॉक में 2:00 pm. से उप नोडल चिड्वाई पर मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमे उपनोडल के अधीन आने वाले सभी राप्रावि / उप्रावि / उमावि संस्थाप्रधानो से सूचनाएं और प्रमाण-पत्र एवं प्रस्तावो को साथ लेकर मीटिंग मे लाने के लिए कहा गया जिससे विद्यालय से संबंधित कार्यो की प्रगति रिपोर्ट बढाने के लिए कार्य किए जा सके और विधालय में शिक्षण को सुगम किया जा सके।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि शालादर्पण मॉड्यूल एंट्री एवं मोनिटरिंग सहित विद्यालय से संबंधित अन्य कार्यो की प्रगति रिपोर्ट बढाने के लिए मीटिंग मे आने वाले सभी संस्थाप्रधानो से ICT lab III फेज या उसके के बाद संचालित होने वाली कम्यूटर / स्मार्ट लैबों की संचालन रिपोर्ट एवं विद्यालय में Wifi कनेक्शन, सनेटरी नेपकीन वितरण , PTM Feeding, Transport Voucher Benificiary Report Payment , विद्यालय में पानी की व्यवस्था (हेंडपंप, समर्सेबल, नल, स्टोरेज, अन्य) ,
कमरों में नकारा सामान भरे होने, यदि किसी विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है तो शौचालय निर्माण हेतु प्रस्ताव , आधार Seeding Report , RKSMBK-2.0 Report Card download की ऑनलाइन रिपोर्ट , स्वास्थ्य परीक्षण रजिस्टर का संधारण कर Report , विद्यालय मे मध्यान्पूर्व MDM (भोजन) , Rajshree योजना की ऑनलाइन रिपोर्ट , पूर्व में हेवल्स फाउंडेशन द्वारा विद्यालयों में बनाए गए शौचालय क्षतिग्रस्त है अथवा रिपेयरिंग की आवश्यकता है तो प्रस्ताव, विद्यालय भूमि एवं खेल मैदान के अतिक्रमण की सूचना, विद्यालय भवन एवं खेल मैदान के पट्टे संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई । जिससे शिक्षण में आने वाली समस्याओं को समाप्त किया जा सके।
सभी विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को स्वीप कार्यक्रम के तहत निष्पक्ष मतदान एवं जागरूकता की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत, एसीबीईओ अकबर खान, नोडल प्रभारी करणसिंह, ब्लॉक कार्यालय कर्मी वरिष्ठ सहायक दीपक सैन, MIS योगेंद्र द्विवेदी सहित नोडल क्षेत्र के सभी संस्थाप्रधान उपस्थित रहे ।