2 साल से शिक्षक घर बैठे उठा रहा भुगतान सरपंच सहित ग्रामीणों ने अधिकारी को की शिकायत
आसींद ( 7 मार्च गुरुवार/ रूपलाल प्रजापति)
आसींद उपखंड क्षेत्र के गागलास पंचायत के माल का खेड़ा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक गौरव व्यास के खिलाफ सरपंच रामनिवास कुमावत ने लिखित में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आसींद को रिपोर्ट प्रस्तुत की है जिसमें बताया कि अध्यापक गौरव व्यास निवासी मोड का निंबाड़ा जो राजकीय प्राथमिक विद्यालय माल का खेड़ा में अध्यापक है लगभग दो वर्षों से विद्यालय में अनुपस्थित है
उनके बावजूद भी विद्यालय से राज्य सरकार की राशि उठा रहे हैं जिसको लेकर ग्रामीणों ने अनेक बार शिकायत भी की वही आज लिखित में गागलाश सरपंच रामनिवास कुमावत ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की है वहीं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला ने जानकारी देते हुए बताएं कि जांच करवाई के आधार पर ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं जो दोषी है तो आगे रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी