पभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का होगा प्रभावी निराकरण, अवकाश के दिन 9 एवं 10 मार्च को खुले रहेंगे सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय
उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं का होगा प्रभावी निराकरण:ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर डिस्कॉम्स चेयरमैन ने किये आदेश जारी
जयपुर, राजस्थान
राज्य की तीनो विद्युत वितरण कम्पनियों के सभी सहायक एवं कनिष्ठ अभियन्ता कार्यालय (परिचालन एवं संधारण) उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये आगामी शनिवार एवं रविवार को अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर के निर्देश पर डिस्कॉम्स चेयरमैन ने इस संबंध में आदेश जारी किये हैं।
आदेश के अनुसार इन दोनों दिवसों में यह कार्यालय सामान्य रूप से संचालित होंगे। सहायक अभियंताओं द्वारा उनके कार्यालयों में तथा कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा संबंधित 33 केवी जीएसएस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस जनसुनवाई में लम्बित विद्युत कनेक्शन, अधिक विद्युत बिल आने, कम वोल्टेज सप्लाई, खराब मीटर बदलने से जुड़ी आमजन की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में उचित कार्यवाही की जायेगी।