तुलसी पौधा उखाड़ने की बात पर हुए झगड़े ने पकड़ा तूल: लाठी से वार, 18 वर्षीय युवक की हुई मौत
मन्दिर में पूजा को लेकर परिवार जनों में चल रहा था आपसी विवाद,
दौसा जिले के मानपुर थाना अंतर्गत गांव नामनेर में आपसी विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा तूल पकड़ गया। मारपीट में हुए लाठी वार में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल युवक की चिकित्सालय में उपचार के दौरान में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक मानपुर दीपक मीणा ने पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। तनावपूर्ण स्थिति को भाँपते हुए सिकंदरा व मेहंदीपुर बालाजी थाने से भी अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया। युवक के शव को सिकराय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया गया है। मृतक के पिता ने हमलावर युवक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव नामनेर के सीताराम मंदिर में पूजा करने को लेकर एक ही परिवार के दो भाइयों में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था। बुधवार शाम को अपने-अपने हिस्से से तुलसी के पौधे उखाड़ने की बात को लेकर विवाद होने की जानकारी मिली है। इसी बात की कहासुनी के बाद हुए झगड़े में दूसरे पक्ष के अभिषेक नामक युवक ने 18 वर्षय अशोक शर्मा के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हो-हल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने अशोक को खून से लतपथ हालत में सिकराय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक और आरोपी रिश्ते में चाचा-ताऊ वाले भाई हैं। झगड़े के बाद आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दीं है। मृतक के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश आरम्भ कर दी है।