महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा भाव के साथ मनाया
लक्ष्मणगढ़ (अलवर )
श्रावण मास में शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। वहीआज फाल्गुन माह में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। आज शिव भक्तों ने शिवालयों में शिवजी की विशेष पूजा अर्चना आराधना की और विशेष अभिषेक किया गया। अधिकतर मत के अनुसार शिवजी की पूजा निशीथ काल में की गई ।
योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया कि चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ- 08 मार्च 2024 को रात्रि 09:57 बजे।
चतुर्दशी तिथि समाप्त- 09 मार्च 2024 को शाम 06:17 बजे। चूंकि महाशिवरात्रि की पूजा रात में होती है और वह भी निशीथ काल में इसलिए 08 मार्च को यह पर्व आज मनाया गया । रात्रि का आठवां मुहूर्त निशीथ काल कहलाता है।
कस्बे में शिव भक्तों ने प्रातः काल उठकर स्नान आदि करके पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव शंकर के आगे व्रत का संकल्प लिया।
संकल्प के दौरान उपवास की अवधि पूरा करने के लिए शिव जी का आशीर्वाद लिया। अनुयायी श्रद्धालु महिला एवं पुरुषों नेश्रद्धा अनुसार व्रत किया।कस्बे के विभिन्न शिवालयों में भगवान शंकर को पंचामृत से स्नान कराएं। पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी तिथि में चंदमा सूर्य के नजदीक होता है। उसी समय जीवनरूपी चंद्रमा का शिवरूपी सूर्य के साथ योग-मिलन होता है। सूर्यदेव इस समय पूर्णत: उत्तरायण में आ चुके होते हैं तथा ऋतु परिवर्तन का यह समय अत्यन्त शुभ कहा गया है।
- कमलेश जैन