अधिवेशन में 75 से 90 वर्ष के पेंशनरों का किया सम्मान
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा किशनगढ़ बास का वार्षिक अधिवेशन रविवार को शहर के अंबेडकर सर्किल स्थित मोटलों की धर्मशाला में हुआ।उप शाखा के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने बताया कि सुबह 11 बजे हुए कार्यक्रम में काफी संख्या में पेंशनर्स मौजूद थे। कार्यक्रम में पंजीकृत 75 वर्ष से अधिक उम्र के 39 पेंशनर्स का शाल,माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। वहीं 75 वर्ष पूर्ण कर चुके 23 पेंशन धारकों का जिलाध्यक्ष मधुसूदन ने सम्मान किया। इस दौरान मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में चुनाव नहीं हो सके। किशनगढ़ बास इकाई के अध्यक्ष जयसिंह यादव ने इस्तीफा जिलाध्यक्ष को सौंपा दिया। बैठक में निर्णय किया गया कि 7 अप्रैल को किशनगढ़ बास व 14 अप्रैल को खैरथल की नई इकाई के चुनाव जिलाध्यक्ष के निर्देशन में कराए जाएंगे। कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज के जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा मुख्य अतिथि रहे जबकि अध्यक्षता जयसिंह यादव ने की। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश जोशी ने किया। कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र यादव, महेंद्र कुमार सैनी, लक्ष्मी नारायण शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, रामनिवास यादव, मास्टर शिवचरण लाल गुप्ता, रतनलाल यादव, रमेश चंद्र,पोहप सिंह यादव, राजेंद्र यादव, रघुनाथ शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।