ट्रक से टकराई बारात की बस, 21 घायल, मची अफरा-तफरी
पुर से माली समाज के विवाह सम्मेलन से लौट रहे थे, नौगांवा चौराहे के पास हादसा -राजसमंद जिले के खमनोर से आई थी बारात : 17 बाराती एमजीएच में भर्ती, एक उदयपुर रैफर
गुरला (बद्रीलाल माली)
नेशनल हाईवे 758 स्थित नौगांवा चौराहे के निकट सोमवार शाम बारात की बस ट्रक से टकरा गई। इसमें बस सवार 21 जने घायल हो गए। अफरा-तफरी मच गई। । घायलों में एक की हालत गंभीर होने पर उदयपुर रैफर कर दिया। ये बाराती पुर में माली समाज के विवाह सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजसमंद के खमनोर लौट रहे थे।
पुर में माली समाज के विवाह सम्मेलन में खमनोर से बारात आई थी। सम्मेलन के बाद बाराती वापस बस से गांव लौट रहे थे। पुर से बाहर निकलते ही उदयपुर हाइवे पर चढ़ते समय सामने से आए ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद बस में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। बस के कांच तोड घायलों को निकाला और चार को पुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। अन्य 17 को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। इन्हें एमजीएच में भर्ती कराया। इनमें खमनोर निवासी चिराग माली की हालत नाजुक होने से उदयपुर रैफर कर दिया। शेष का अस्पताल में इलाज चल रहा था।
माली सैनी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान पुर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया।