अब भीलवाड़ा में भी मिलेगी आंत्रप्रेन्योरशिप की ट्रेनिंग
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) 26 जून 2022 को बीएल सोनी कॉलेज और बड़ा बिजनेस द्वारा कल के बिजनेस महारथी सेमिनार का आयोजन पुनीत कॉलेज परिसर में किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष बहेडिया थे, कॉलेज के डायरेक्टर तेजराज मेवाडा जी नवरत्न अजमेरा दिनेश गुप्ता एसके जैन साहब और सत्येंद्र जी बिरला ने ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की
बड़ा बिजनेस के जनरल मैनेजर गगन भूटानी ने सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अन्य प्रतिभागियों को बताया कि आज भी भारत में प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी डिग्री कोर्स पूरी करने के पश्चात भी सम्मानजनक रोजगार प्राप्त नहीं कर सकते हैं उन्होंने गोल्डन ईगल की कहानी सुनाते हुए समझाया कि अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर ही विद्यार्थी असली कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं साथ में ही उन्होंने समय के महत्व को समझाया और कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में उनकी संगत का बहुत बड़ा महत्व होता
अनेक अनेक विद्यार्थी आजकल अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर व्यतीत करते हैं लेकिन उस मोबाइल से वे अपने जीवन में कैरियर भी बहुत अच्छा बना सकते हैं लेकिन 90% विद्यार्थी ऐसा नहीं करते हैं इस पर फोकस करते हुए उन्हें विद्यार्थियों को मोबाइल से भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की बात कही
इस अवसर पर बीएलसोनी कॉलेज के डायरेक्टर और पुनीत कॉलेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुनील सोनी ने विद्यार्थियों को बीबीए एडवांस कोर्स और CEEP (कॉरपोरेट एग्जीक्यूटिव एंड एंटरप्रेन्योरशिप) ट्रेनिंग प्रोग्राम की संपूर्ण जानकारी दी और बताएं कि जो भी विद्यार्थी बड़ी कंपनी में बड़ा जॉब हासिल करना चाहते हैं या स्वयं का व्यवसाय करना चाहते हैं विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर के बड़ा बिजनेस के द्वारा ट्रेनिंग दिलवा कर उनका भविष्य उज्जवल किया जा सकता है और उन्हें यह सुनहरा अवसर बीएल सोनीकॉलेज के माध्यम से भीलवाड़ा में ही उपलब्ध करवाया जा रहा है